नई दिल्ली, दिसम्बर 3 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के भाजपा सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी ने बुधवार को लोकसभा में मास्टर प्लान नोटिफाई करने का मुद्दा उठाया। बिधूड़ी ने केंद्र सरकार से जल्दी मास्टर लागू लागू करने को कहा। उन्होंने कहा कि शहर का अनियोजित विस्तार हो रहा है और यह प्रदूषण बढ़ने का भी बड़ा कारण है। शून्य काल में बिधूड़ी ने कहा कि 2041 का मास्टर प्लान चार वर्ष पहले ही लागू हो जाना चाहिए था, लेकिन इसे अभी तक लागू नहीं किया गया है। इसके चलते दिल्ली देहात में लैंड पूलिंग पॉलिसी लागू नहीं हो पा रही है। कृषि की भूमि पर अवैध कालोनियां बस रही हैं। मास्ट प्लान से लैंड पूलिंग और जीडीए पॉलिसी लागू हो जाएगी। किसानों को उनकी जमीन का उचित मुआवजा मिलेगा। बिधूड़ी ने कहा कि इससे एक तरफ सरकार का राजस्व बढ़ेगा तो दूसरी तरफ अवैध निर्मा...