नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मौसम विभाग का अनुमान है कि पश्चिमी विक्षोभ के चलते दिल्ली में सोमवार और मंगलवार को हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। इसके चलते अधिकतम तापमान में गिरावट आएगी। दिल्ली में इन दिनों कृत्रिम बारिश को लेकर तमाम तैयारियों को जोर-शोर से पूरा किया जा रहा है। गुरुवार को ही कृत्रिम बारिश कराने के लिए उड़ान भरकर पूरे क्षेत्र का जायजा लिया गया और इस दौरान काम करने वाले उपकरणों की पूरी जांच की गई। माना जा रहा है कि दिल्ली में 29 अक्तूबर को कृत्रिम बारिश कराई जा सकती है। दिल्ली के वायुमंडल में जमे हुए प्रदूषक कणों की रोकथाम के लिए कृत्रिम तौर पर बारिश कराने का यह प्रयास किया जा रहा है। लेकिन, कृत्रिम बारिश से पहले ही पश्चिमी विक्षोभ दिल्ली वालों के लिए राहत लेकर आता हुआ दिख रहा है। मौसम विभाग का अनुमान है...