नई दिल्ली, नवम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददता। श्री गुरु तेग बहादुर साहिब की 350वीं शहीदी वर्षगांठ के उपलक्ष्य में निकाली गई धर्म रक्षक यात्रा शुक्रवार शाम गुरुद्वारा सीसगंज साहिब में सम्पन्न हुई। यह यात्रा 13 नवंबर को श्री आनंदपुर साहिब से प्रारंभ हुई थी और दिल्ली में प्रवेश के बाद एक सप्ताह से अधिक समय तक सैकड़ों इलाकों से होकर गुजरी। दिल्ली सिख गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान हरमीत सिंह कालका और महासचिव जगदीप सिंह काहलों के अनुसार लाखों लोगों ने यात्रा के दर्शन किए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...