नई दिल्ली, नवम्बर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में लोगों को सुलभ और किफायती स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित करने के लिए अगले माह दिल्ली सरकार द्वारा 187 नए आयुष्मान आरोग्य मंदिर शुरू किए जा रहे हैं। इसके बाद आयुष्मान आरोग्य मंदिरों की संख्या 168 से बढ़कर 355 हो जाएगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि दिल्ली में लोगों को घर के समीप स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के लिए सरकार की ऐतिहासिक पहल जारी है। इसके तहत पूरी दिल्ली में आयुष्मान आरोग्य मंदिर स्थापित किए जा रहे हैं। इसका उद्देश्य दिल्लीवासियों को उनके घर के निकट प्राथमिक और आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराना है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार अब अपने स्वास्थ्य केंद्र किराए के स्थलों पर नहीं चलाएगी, क्योंकि सरकार के पास आरोग्य मंदिरों के लिए पर्याप्त स्थान उपलब्ध हैं। उन्हों...