नई दिल्ली, सितम्बर 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू अदालत ने एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सीबीआई से स्थिति रिपोर्ट तलब की है। याचिका में आरोप लगाया गया है कि दिल्ली पुलिस के एक थानाध्यक्ष ने एक न्यायिक मजिस्ट्रेट के खेल किट, जिम फीस और अन्य निजी खर्चों का भुगतान किया। इसे रिश्वत मानते हुए उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग की गई है। विशेष सीबीआई न्यायाधीश अतुल कृष्ण अग्रवाल की अदालत ने सुनवाई के दौरान कहा कि याचिका और लिखित दलीलों को देखते हुए सीबीआई से स्थिति रिपोर्ट मांगी जाती है। मामले की अगली सुनवाई 14 अक्तूबर को होगी। यह शिकायत अधिवक्ता सैंसर पाल सिंह ने दायर की है। उन्होंने आरोप लगाया कि थानाध्यक्ष ने डीडी एंट्री में दर्ज किया है कि साकेत कोर्ट के एक मजिस्ट्रेट ने उनसे लगातार अभद्र व्यवहार किया और खर्च उठाने के लिए...