नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में त्योहारों को देखते हुए लोग काफी संख्या में वाहनों की खरीदारी करने पहुंच रहे हैं। एक अनुमान के मुताबिक, जीएसटी में कमी और त्योहारी मौसम को देखते हुए कारों की बिक्री में 20 फीसदी की वृद्धि दर्ज की गई है। ऑटोमोटिव पार्ट मर्चेंट एसोसिएशन (अपमा) के पूर्व प्रधान व संरक्षक शंकर लाल अग्रवाल ने बताया कि कारों की सभी कंपनियों की बुकिंग में जीएसटी दरों में कमी आने के बाद बढ़ोतरी हुई है। सितंबर में नवरात्र के दौरान हमने 225 कारों की बुकिंग की। पिछले वर्ष यह संख्या डेढ़ सौ के आसपास थी। कंपनियां भी ग्राहकों को लुभावने ऑफर दे रही है। कारों की सभी सेगमेंट के लिए लोगों की पूछताछ भी बढ़ी है। पिछले वर्ष दिल्ली में अक्तूबर महीने में लगभग चार लाख कारों की बिक्री हुई थी। इस वर्ष जीएसटी की दरों में...