नई दिल्ली, अक्टूबर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। वजीराबाद इलाके में बुधवार देर रात तेज रफ्तार एसयूवी ने सड़क किनारे खड़ी रेहड़ी को टक्कर मार दी। इस हादसे में एक युवक की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने लापरवाही से मौत का मामला दर्ज कर आरोपी चालक को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि झड़ौदा मेट्रो स्टेशन के पास पिलर संख्या 296 के सामने इमरान रेहड़ी के साथ खड़ा था। इसी दौरान तीन ग्राहक रेहड़ी पर बिरयानी के लिए आए। बताया जाता है कि बुराड़ी की तरफ से तेज रफ्तार एसयूवी आई और अनियंत्रित होकर रेहड़ी में टक्कर मार दी। इस दौरान वाहन ने चारों युवकों को रौंद दिया। इस हादसे में बिरयानी खा रहे तीनों युवक और इमरान बुरी तरह घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने चारों घायलों को अरुणा आसफ अली अस्पताल में भर्ती कराया, जहां ...