नई दिल्ली, अक्टूबर 7 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी में मंगलवार शाम को हुई जोरदार बारिश ने शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया। इस कारण वाहन चालकों को जगह-जगह जाम का सामना करना पड़ा। यह समस्या 50 से ज्यादा सड़कों पर रहीं। भारी बारिश के बीच जगह-जगह हुए जलभराव के चलते जाम से बचने के लिए वाहन चालक कॉलोनियों की सड़कों पर पहुंच गए, लेकिन वहां भी स्थिति ठीक नहीं थी। ट्रैफिक पुलिसकर्मी जाम खुलवाते नजर आए शाम के वक्त लोगों के घर लौटने का समय होने के कारण हालात एकदम से बदतर हो गए। पुलिस कंट्रोल रूम से लेकर ट्रैफिक हेल्पलाइन पर जाम को लेकर 50 से ज्यादा कॉलें आईं। हर तरफ जाम को लेकर कॉल आने पर सभी ट्रैफिक सर्कल पर कर्मी उतरे और रेनकोट पहनकर ट्रैफिक को व्यवस्थित करने में जुट गए। हालांकि, इसके बाद भी लोगों को दो घंटे से ज्यादा समय तक जाम से जूझना...