नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली में अवैध तरीके से ब्रांडेड कंपनियों के टैग लगाकर जींस व अन्य कपड़े बनाने वाले रैकेट का खुलासा हुआ है। इलाके में तीन अलग-अलग जगहों पर छापेमारी के बाद पुलिस ने स्टीकर, जींस, बेल्ट, दो सिलाई मशीन और काफी मात्रा में अन्य उत्पाद बरामद किए हैं। इस दौरान तीन आरोपी मोहम्मद आजार, जनीसर अख्तर और मोहम्मद बिलाल को गिरफ्तार किया गया। पुलिस ने मामले में कॉपीराइट और ट्रेडमार्क एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...