नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर-पूर्वी दिल्ली के खजूरी खास इलाके में अज्ञात चोरों ने घर का ताला तोड़कर 1.2 लाख नकद और करीब पांच तोला सोना पार कर दिया। पीड़ित को पड़ोसी ने घर का ताला टूटे होने की सूचना दी तो वे तत्काल मौके पर पहुंचे। इसके बाद पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस मामला दर्ज कर छानबीन में जुटी है। पुलिस के मुताबिक, शिकायतकर्ता रोहित मोबाइल पार्ट्स बेचने का काम करते हैं। वह पिछले कुछ दिनों से पारिवारिक कारणों से अपना मकान छोड़कर किराए के मकान में रह रहे थे। 30 अगस्त को रात करीब 11:45 बजे उनके पड़ोसी पुनीत ने पीड़ित को कॉल कर बताया कि उनके घर का ताला टूटा हुआ है। घर पहुंचकर जांच करने पर पता चला कि मुख्य द्वार का दरवाजा टूटे होने के अलावा आलमारी में रखा नकदी व सोना गायब था। उन्होंने तत्काल पीसीआर कॉल कर प...