नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने त्योहारी सीजन पर नकली देसी घी की सप्लाई करने वाले एक गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस संबंध में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है और इनके दिल्ली व हरियाणा के गोदामों में छापेमारी कर 2,651 लीटर मिलावटी घी बरामद किया है। पुलिस के मुताबिक, राकेश गर्ग को पुलिस ने दिल्ली के बुद्ध विहार स्थित गोदाम से 2,241 लीटर नकली देसी घी के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं, मुकेश को 410 लीटर नकली घी के साथ हरियाणा के जींद में छापेमारी के बाद गिरफ्तार किया गया है। कई लोकप्रिय ब्रांड के लेबल के तहत घी को पैक किया गया था। पुलिस ने इस संबंध में फूड सेफ्टी स्टैंडर्ड एक्ट समेत संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर जांच आरंभ कर दी है। पुलिस ने बताया कि संदिग्ध आरोपियों ने शुद्ध घी की कथित तौर पर नकल करने ...