नई दिल्ली, नवम्बर 23 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पूर्वी दिल्ली जिला पुलिस की एंटी नारकोटिक्स सेल ने एक विदेशी नागरिक को गिरफ्तार कर उसके पास से 50 लाख रुपये की चरस बरामद की है। आरोपी नजीब अहमद अफगानिस्तान का रहने वाला है। वह 2015 से भारत में अवैध रूप से रह रहा है। पुलिस उपायुक्त डॉ. हेमंत तिवारी ने बताया कि एंटी नारकोटिक्स सेल में तैनात हेडकांस्टेबल प्रदीप को जानकारी मिली कि अफगान मूल का नागरिक लाजपत नगर में चरस की डिलीवरी के लिए आने वाला है। इसके बाद एंटी नारकोटिक्स सेल के इंचार्ज इंस्पेक्टर विष्णु दत्त की टीम ने आई-ब्लॉक, मेन मार्केट रोड, मजार रेस्तरां के पास ट्रेप लगाया। कई घंटे इंतजार के बाद एक अफगान नागरिक स्कूटी से मौके पर पहुंचा। पुलिस ने उसे पूछताछ के लिए रोका और उसकी पहचान संबंधित दस्तावेज और स्कूटी के कागजात मांगे। वह...