नई दिल्ली, अक्टूबर 9 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। क्राइम ब्रांच ने दिल्ली-एनसीआर में मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले एक अंतरराज्यीय गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 808 ग्राम हेरोइन बरामद की गई है। इसकी कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में चार करोड़ रुपये से अधिक है। आरोपियों के पास से नकदी, दो मोबाइल फोन और एक स्कूटर भी जब्त किया गया है। पुलिस के हत्थे चढ़े आरोपियों मे सरोज उर्फ बाबू, राजकुमार और दीपाली शामिल हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...