नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव को लेकर इस बार प्रत्याशी पहले से ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। बहुत ज्यादा खर्चीले और भड़काऊ प्रचार अभियान की जगह छात्रों से संपर्क करने और सोशल मीडिया पर प्रचार अभियान पर जोर दिया जा रहा है। शुक्रवार दिन में भी अलग-अलग छात्र संगठनों द्वारा अपने प्रत्याशियों के समर्थन में जनसंपर्क अभियान चलाए गए। डूसू चुनाव के दौरान सरकारी संपत्ति को विरूपित करने और प्रचार सामग्री से पाटे जाने को लेकर पिछले साल हाईकोर्ट द्वारा आपत्ति जाहिर की गई थी। इसके चलते इस बार डूसू चुनाव को लेकर पहले से ही सख्त दिशा-निर्देश जारी किए गए हैं। इस क्रम में प्रत्याशी भी प्रचार-प्रसार में पहले से ज्यादा सावधानी बरत रहे हैं। प्रत्याशियों का जोर ज्यादा से ज्यादा छात्रों के साथ जनसंपर्क क...