नई दिल्ली, सितम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय में इंस्टीट्यूशन ऑफ एमिनेंस परियोजना के तहत मुखर्जी नगर के पास ढाका परिसर में छात्रावास सह आवासीय ब्लॉक का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इसके तहत भूमि पूजन सोमवार को संपन्न हुआ। डीयू के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि यह परियोजना छात्रों को अत्याधुनिक आवासीय सुविधाएं उपलब्ध कराएगी और हॉस्टल की कमी को काफी हद तक कम करेगी। उन्होंने बताया कि 332.83 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत से बनने वाले इस प्रोजेक्ट में कुल 1436 विद्यार्थियों के लिए रहने की सुविधा होगी। यह भवन 29,445 वर्ग मीटर के प्लॉट पर बनाया जाएगा और इसकी कुल ऊंचाई 35 मीटर होगी। इमारत में ग्राउंड फ्लोर के अलावा नौ मंजिलें होंगी। लड़कों और लड़कियों दोनों के लिए अलग-अलग छात्रावास बनाए जाएंगे। प्रत्येक ब्लॉक मे...