नई दिल्ली, नवम्बर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय की ओर से 12 से 14 फरवरी तक एक विशाल साहित्य महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। साहित्य महोत्सव के लिए गठित कोर कमेटी की एक बैठक डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को आयोजित हुई। इस बैठक में महोत्सव को लेकर विभिन्न बिन्दुओं पर चर्चा हुई। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने कहा कि एक विशाल आयोजन होने जा रहा है। इसका केंद्र बिंदु राष्ट्र प्रेम होगा। इस महोत्सव का आयोजन दिल्ली विश्वविद्यालय और राष्ट्रीय पुस्तक न्यास (एनबीटी) व अन्य साहित्यिक संस्थाओं के सहयोग से किया जाएगा। इस आयोजन में देशभर के नामी लेखक, मीडिया जगत के लोग और जाने-माने सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर भागीदारी करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...