नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली विकास प्राधिकरण (डीडीए) के आरंभ पुस्तकालय में कई छात्र आवेदन कर रहे हैं। इसमें छात्रों को निशुल्क वाई-फाई सुविधा, सुरक्षित लॉकर, एनसीईआरटी की किताबें उपलब्ध हैं। डीडीए अधिकारियों ने बताया कि इस वर्ष अब तक ओल्ड राजेंद्र नगर, दक्षिणी दिल्ली के अधचिनी गांव, द्वारका सेक्टर-16बी, रोहिणी सेक्टर-11 के जी ब्लॉक में आरंभ पुस्तकालय शुरू किए गए हैं। डीडीए सामुदायिक केंद्रों को पुस्तकालय में परिवर्तित किया गया है। यह पुस्तकालय 24 घंटे उपलब्ध है। प्रत्येक पुस्तकालय में 60 छात्रों के एक बार में बैठने की सुविधा प्रदान की गई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...