नई दिल्ली, दिसम्बर 4 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में ट्रेड फेयर की तर्ज पर पहली बार भारतीय स्वदेशी मेला आयोजित किया जाएगा। इस मेले में सिर्फ भारतीय उत्पाद होंगे। व्यापारिक संगठन कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) की ओर से आयोजित किए जाने वाले इस मेले में आत्मनिर्भर भारत की शक्ति को प्रदर्शित किया जाएगा। इसका आयोजन अगले वर्ष मई में किया जाएगा। दरअसल, बीते 25 नवंबर को दिल्ली में कैट की राष्ट्रीय स्तर की बैठक में केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल ने स्वदेशी मेला लगाने का सुझाव कैट को दिया था। इसके बाद कैट के राष्ट्रीय महासचिव व चांदनी चौक क्षेत्र के सांसद प्रवीन खंडेलवाल ने पहल शुरू की। इसके लिए स्वदेशी मेला आयोजन बोर्ड का गठन किया गया। गुरुवार को दिल्ली में इस बोर्ड के चेयरमैन डॉ. रामगोपाल गोयल की अध्यक्षता में हुई बैठक में न...