नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। मध्य प्रदेश में जीएसटी विभाग के अधिकारियों की मनमानी से दिल्ली के ट्रांसपोर्टर परेशान हैं। आरोप है कि ट्रक चालकों को जगह-जगह रोककर बार-बार उनके माल की चेकिंग की जा रही है। इसकी वजह से माल समय पर नहीं पहुंच पा रहा है। ट्रांसपोर्ट व्यवसायियों ने केंद्र सरकार से इस मामले में हस्तक्षेप करने की मांग की है। समस्या का समाधान न होने पर आंदोलन की चेतावनी भी दी है। ऑल इंडिया मोटर एंड गुड्स ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजेंद्र कपूर का कहना है कि जिन ट्रकों में मध्य प्रदेश का माल भी नहीं होता उन्हें भी बार-बार रोककर परेशान किया जा रहा है। विशेष रूप से ऐसे वाहनों को निशाना बनाया जा रहा है जिनमें अलग-अलग श्रेणी का माल लदा होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वार...