नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने आपसी रंजिश में प्रतियोगी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र को गोली मारने वाले बदमाश को गिरफ्तार किया है। हत्या के प्रयास की यह घटना तिमारपुर इलाके में हुई थी। आरोपी को पुलिस ने कश्मीरी गेट इलाके से दबोचा है। पुलिस के हत्थे चढ़ा आरोपी अभिषेक उर्फ बीड़ी वजीराबाद का रहने वाला है। वह गिरफ्तारी से बचने के लिए अपने ठिकाने बदल रहा था। पूछताछ में आरोपी ने पुलिस को बताया कि उसने 17 फरवरी को गांधी विहार इलाके में अपने साथियों तनिश, पीयूष, युवी, जुनैद और कुछ अज्ञात व्यक्तियों के साथ मिलकर एसएससी परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्र उज्जवल पर आपसी रंजिश में गोली चलाई थी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...