नई दिल्ली, दिसम्बर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। राजधानी के किराड़ी इलाके में स्कूल से घर जा रही चौथी कक्षा की एक छात्रा पर कुत्तों ने हमला कर दिया। कुत्तों ने छात्रा के पैर में काट लिया। बचने के चक्कर में जब छात्रा भागने लगी तो इस दौरान वह गिर गई। इससे उसके एक हाथ की हड्डी टूट गई। छात्रा को पास के अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के बाद उसे छुट्टी दे दी गई। उधर, घटना से परेशान परिवार वालों ने कुत्तों के सड़क पर घूमने को लेकर संबंधित एजेंसियों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है। परिजनों का आरोप है कि शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। यह घटना बीते गुरुवार की है। जानकारी के मुताबिक 12 साल की छात्रा काव्या अपने परिजनों के साथ किराड़ी गांव में रहती है। वह इलाके में ही घर के पास एक निजी स्कूल की चौथी कक्षा में पढ़ती है। ...