नई दिल्ली, दिसम्बर 1 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की एएटीएस टीम ने चोरी की गाड़ी का चेसिस बदलकर राजस्थान और हरियाणा में बेचने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों अनीस अहमद और सुनील की निशानदेही पर पुलिस ने दो गाड़ी बरामद की है। आरोपी सुनील उर्फ बंटी गाड़ी चोरी कर अनीस अहमद को देता था। इसके बाद गाड़ी का चेसिस बदलकर आगे बेच दिया जाता था। अनीस अहमद ढिचाऊं कला गांव में अपना वर्कशॉप चलाता है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि एएटीएस टीम के एसआई गजेंद्र माथुर को सूचना मिली थी कि चोरी की गाड़ी बेचने के लिए गुरुग्राम सेक्टर-26 में बातचीत होने वाली है। इस सूचना के आधार पर इंस्पेक्टर मुकेश कुमार मीणा की टीम ने 29 नवंबर को सुनील उर्फ बंटी को दबोच लिया। पूछताछ में सुनील ने बताया कि उसने गत दिनों विकासपुरी और बेगमपुर से ...