नई दिल्ली, सितम्बर 21 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। कापसहेड़ा इलाके में एक बदमाश ने चोरी करते हुए पकड़े जाने पर चाकू दिखाकर धमकाया और बाद में खुद को जख्मी कर मौके से फरार हो गया। पुलिस ने आरोपी साजन कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। इसके कब्जे से चोरी का फोन बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि 54 वर्षीय सरस्वती अपने परिवार के साथ सोनिया गांधी कैंप समालखा में रहती हैं। उन्होंने घर में ही जनरल स्टोर खोला हुआ है। पुलिस को दिए बयान में पीड़िता ने बताया कि 18 सितंबर की सुबह वह दुकान खोल रही थीं। इसी दौरान उन्होंने एक युवक को घर में घुसते हुए देखा। पीड़िता ने शोर मचाया। शोर सुनकर पीड़िता का बेटा उठा। इस बीच आरोपी घर से बाहर निकला और चाकू दिखाकर डराया। इसके बाद खुद के हाथ में चाकू मारकर मौके से फरार हो गया। पीड़िता के बेटे विजय ने मामले क...