नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर इलाके में 25 वर्षीय एक युवती की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई। वारदात को युवती के घर में ही अंजाम दिया गया। मामले में मकान मालिक की ओर से पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस को सीढ़ियों व फर्श पर काफी मात्रा में खून बिखरा पड़ा मिला है। मृतका की पहचान मस्जिद मोठ, एंड्रयूज गंज निवासी 25 वर्षीय साक्षी के रूप में हुई है। पुलिस का कहना है कि शुरुआती जांच में मौके की पड़ताल व स्थानीय लोगों से पूछताछ के बाद किसी परिचित द्वारा हमले व हत्या की बात सामने आ रही है। आशंका जताई जा रही है कि किसी परिचित व्यक्ति से पहले युवती का झगड़ा हुआ और उसके बाद झगड़े के दौरान उसके चेहरे व गर्दन पर चाकू से ताबड़तोड़ हमला कर दिया गया। फिलहाल क्राइम और एफएसएल की टीमों ने मौके का मुआयना कि...