नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली। राजधानी में कला और संस्कृति का संगम प्रस्तुत करने के लिए चित्र कला संगम की ओर से आयोजन किया जा रहा है। संस्था द्वारा आयोजित विशेष कार्यक्रम 'रामलीला: शाश्वत अनुशीलन शनिवार को प्रस्तुत किया जाएगा। यह आयोजन देश के जाने-माने फोटो पत्रकार और कला प्रेमी पद्मश्री स्वर्गीय वीरेंद्र प्रभाकर की स्मृति को समर्पित है। पूर्व पार्षद अशोक जैन और रवि जैन ने बताया कि इस अवसर पर श्रीराम भारतीय कला केंद्र के कलाकार रामलीला का मंचन करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...