नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने बुधवार को राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान मरीजों ने अल्ट्रासाउंड और एमआरआई नहीं होने की शिकायत की। मुख्यमंत्री ने अस्पताल प्रशासन से नाराजगी जताई और चिकित्सा सेवाओं में जल्द सुधार के लिए निर्देश दिए। सूत्रों के अनुसार, जांच में परेशानी की शिकायत मिलने पर अस्पताल प्रशासन से कारण भी पूछा। उन्हें बताया गया कि अल्ट्रासाउंड मशीन दस वर्ष से अधिक पुरानी हो चुकी है। इस वजह से खराब है। उन्होंने तुरंत कमियों को तुरंत दूर करने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि मरीजों को समय पर इलाज व दवाएं उपलब्ध कराई जाए और संवेदना के साथ गुणवत्तापूर्ण इलाज सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने अस्पताल की साफ सफाई का भी निरीक्षण क...