नई दिल्ली, अक्टूबर 21 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। संजय गांधी ट्रांसपोर्ट नगर स्थित चार सौ वर्ग गज में बने एक मंजिला गोदाम में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। दमकल की 32 गाड़ियों ने आग पर काबू पाया। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है। जानकारी के अनुसार, पूरी इमारत में इलेक्ट्रॉनिक और मकैनिक सामानों के गोदाम एवं दुकान है। बताया जाता है कि रविवार रात करीब सवा एक बजे इमारत में आग लग गई। जब धुआं निकलने लगा तो लोगों ने इसकी सूचना दमकल विभाग और पुलिस को दी। दमकल अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि शुरुआत में 20 गाड़ियां आग बुझाने के लिए भेजी गईं। इसके साथ ही आसपास की इमारतों को भी एहतियात के तौर पर खाली करा लिया गया था। करीब 12 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। बेसमेंट में रखे सामानों से रह रहकर लपटें निकल रहीं थी। पुलिस अधिकारी न...