नई दिल्ली, अक्टूबर 15 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिण पूर्वी जिले की अमर कॉलोनी पुलिस ने अपहृत चार वर्षीय मासूम को लखनऊ, यूपी से सकुशल बरामद कर लिया। आरोपी की पहचान अयोध्या निवासी सुधाकर सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उसे लखनऊ रेलवे स्टेशन पर सुहैलदेव एक्सप्रेस ट्रेन से गिरफ्तार किया। आरोपी बच्चे को लेकर अपने गांव भागने की कोशिश कर रहा था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी बच्चे का अपहरण कर महिला को डराकर शादी का दबाव डालना चाहता था। पुलिस अधिकारी के अनुसार, 12 अक्तूबर को अमर कॉलोनी थाने में चार वर्षीय बच्चे के अपहरण की सूचना मिली। जांच में पता चला कि शिकायतकर्ता की पत्नी आरोपी से इंस्टाग्राम के जरिए लगभग एक साल से संपर्क में थी। आरोपी ने कई बार धमकी दी थी कि अगर वह उससे संबंध नहीं रखेगी तो वह उनके बेटे का अपहरण कर लेगा। उसी दिन दोपह...