नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली नगर निगम के महापौर राजा इकबाल सिंह ने बताया कि निगम चार नए ठोस अपशिष्ट संयंत्र स्थापित करेगा। इस योजना के तहत ये संयंत्र भलस्वा, सिंघोला, नरेला-बवाना और ओखला में स्थापित किए जाएंगे। भलस्वा व ओखला में लैंडफिल साइट के पास ये संयंत्र स्थापित होंगे। इसके तहत 5100 मीट्रिक टन प्रतिदिन कूड़े का निस्तारण चारों संयंत्र के जरिए किया जाएगा। इसमें 361.42 करोड़ रुपये लागत आएगी। महापौर ने कहा कि वायु और धूल प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसमें तीनों लैंडफिल साइटों व अन्य संयंत्रों पर 20 स्थायी एंटी स्मॉग गन लगाए गए। 15 ऊंची इमारतों पर भी एंटी स्मॉग गन लगाए गए हैं। धूल कम करने के लिए 167 वॉटर स्प्रिंकलर और 28 मोबाइल एंटी-स्मॉग गन का उपयोग किया जा रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान ...