नई दिल्ली, अक्टूबर 10 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। उत्तर पूर्वी दिल्ली में गुरुवार देर रात खजूरी चौक के पास गड्ढे में एक युवक का खून से लथपथ शव मिला है। मृतक की पहचान 34 वर्षीय गजेन्द्र के रूप में हुई। इसके शरीर पर चाकू से हमले के निशान हैं। पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालकर आरोपी की पहचान की कोशिश की जा रही है। इसके अलावा वारदात में इस्तेमाल चाकू को भी पुलिस ढूंढ रही है। पुलिस उपायुक्त आशीष मिश्रा ने बताया कि गजेंद्र दयालपुर के गली संख्या छह में रहता था। वह मूल रूप से मेरठ के अजरारा का रहने वाला था l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...