नई दिल्ली, सितम्बर 7 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। छावला इलाके में दो सितंबर की शाम को घर के बाहर पड़ोसी के कुत्ते द्वारा गंदगी फैलाने का विरोध करने पर युवक को पड़ोसी ने जमकर पीटा और कुत्ते से कटवाने का प्रयास किया। बीच-बचाव करने पर आरोपियों ने पीड़ित की मां और पत्नी के साथ भी मारपीट की। मामले की सूचना मिलने के बाद पहुंची पुलिस ने पीड़ित परिवार की एमएलसी करवाई और थाने भेज दिया। पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित कृष्णा कुमार अपने परिवार के साथ पपरावट गांव में रहता है। पुलिस को दिए बयान में उसने बताया कि दो सितंबर की शाम को उसका भाई घर के बाहर प्रसाद बांटने के लिए गया था। जहां उसने देखा कि पड़ोस में रहने अभिषेक अपने कुत्ते के साथ घूम रहा है और उसका कुत्ता पीड़ित के घर के बाहर गंदगी फैला रहा है। पीड़ित के भाई ने अभिषेक का विरोध किया और कुत्...