नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। पूर्वी दिल्ली के गाजीपुर लैंडफिल साइट में जैव खनन प्रक्रिया का तीसरा चरण शुरू किया जाएगा। निगम की स्थायी समिति की अध्यक्ष सत्या शर्मा, अतिरिक्त आयुक्त लीलाधर मेघवाल ने गाजीपुर लैंडफिल साइट का निरीक्षण किया। इस संबंध में सत्या शर्मा ने बताया कि इस साइट पर जैव खनन का कार्य दूसरे चरण में है। दूसरे चरण के पूरा होने के बाद तीसरे चरण का कार्य शुरू करेंगे। तीसरे चरण के जैव खनन की प्रक्रिया के लिए टेंडर जारी करेंगे। इस लैंडफिल साइट पर एक नया वेस्ट टू एनर्जी संयंत्र भी स्थापित किया जाएगा, जिससे कूड़ा निस्तारण के साथ ऊर्जा उत्पादन भी होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...