नई दिल्ली, नवम्बर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली उच्च न्यायालय ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय से स्कूली छात्रों के एक समूह की याचिका पर स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। इस याचिका में नवंबर से जनवरी के बीच प्रदूषण के चरम महीनों के दौरान राजधानी में आउटडोर खेलों के लिए टूर्नामेंट व ट्रायल आयोजित न करने के निर्देश देने की मांग की गई है। उच्च न्यायालय ने स्कूल फेडरेशन ऑफ इंडिया गेम्स (एसएफआईजी) से भी इस मामले में स्थिति रिपोर्ट दाखिल करने को कहा है। उच्च न्यायालय ने कहा कि दिल्ली सरकार का शिक्षा निदेशालय (डीओई) अपनी जिम्मेदारी से बच रहा है। शिक्षा निदेशालय के वकील ने दलील दी कि कैलेंडर में बदलाव करना मुख्य रूप से एसएफआईजी का काम है। अगर वह ऐसा करता है, तो शिक्षा निदेशालय भी निश्चित रूप से अपने कार्यक्रम में संशोधन करेगा। न्यायमूर...