नई दिल्ली, नवम्बर 5 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली के दो प्रमुख विश्वविद्यालयों दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) और गुरु गोबिंद सिंह इंद्रप्रस्थ विश्वविद्यालय (आईपीयू) ने क्यूएस एशिया यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2026 में उल्लेखनीय सफलता दर्ज की है। दोनों ही संस्थानों ने पिछले वर्ष की तुलना में अपनी स्थिति और अंकों में महत्वपूर्ण सुधार किया है। दिल्ली विश्वविद्यालय ने इस वर्ष 68.5 अंक प्राप्त किए हैं, जो पिछले वर्ष के 61.9 अंकों की तुलना में अधिक है। कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि डीयू अब एशिया के शीर्ष 6.2 प्रतिशत विश्वविद्यालयों में शामिल है, जो 1,526 संस्थानों में 93.8 प्रतिशत से आगे है। डीयू की अकादमिक प्रतिष्ठा 91.1, इंप्लायमेंट रेप्युटेशन 86.1, पीएचडी धारक स्टाफ 94.7, प्रति फैकल्टी शोधपत्र 87.7 और अंतरराष्ट्रीय शोध नेटवर्क स्कोर 99.4...