नई दिल्ली, सितम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय से संबद्ध कॉलेजों की खाली सीटों पर फिजिकल एडमिशन के माध्यम से दाखिलों का प्रावधान होगा। डीयू कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने शुक्रवार को आयोजित कार्यकारी परिषद की बैठक में इस आशय का सुझाव रखा। इस पर परिषद सदस्यों ने नीति निर्धारित करने के लिए कुलपति को अधिकृत कर दिया है। कार्यकारी परिषद की बैठक में शून्य काल के दौरान कुछ कॉलेजों में अंडर ग्रैजुएट की खाली सीटों को लेकर कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने सुझाव दिया कि इनके लिए ओपन मॉप अप राउंड का आयोजन करने पर विचार किया जाए, ताकि फिजिकल एडमिशन के माध्यम से विद्यार्थी स्पॉट एडमिशन द्वारा सीधे कॉलेज में दाखिला ले सकें। एनईपी 2020 के तहत शुरू हुए यूजी के चौथे वर्ष को लेकर कुलपति ने कहा कि प्रत्येक कॉलेज में रिसर्च डिस्कशन रूम बनाए ...