नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- -फरीदाबाद में कूड़ा प्रबंधन में लापरवाही पर एनजीटी सख्त नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने फरीदाबाद में कूड़े के गलत निस्तारण और आदेशों की अवहेलना पर हरियाणा सरकार को फटकार लगाई है। एनजीटी ने हरियाणा सरकार के मुख्य सचिव, फरीदाबाद के नगर निगम आयुक्त, जिला मजिस्ट्रेट और हरियाणा प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (एचएसपीसीबी) के क्षेत्रीय अधिकारी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। एनजीटी ने पूछा कि आदेश का पालन न करने पर उनके खिलाफ मुकदमा चलाने और सिविल जेल भेजने की कार्रवाई क्यों न की जाए। एनजीटी के न्यायिक सदस्य न्यायमूर्ति अरुण कुमार त्यागी और विशेषज्ञ सदस्य डॉ. अफरोज अहमद की पीठ ने यह आदेश दिया। मामला सेक्टर 21-ए के पास फरीदाबाद बाईपास रोड पर फैले कूड़े के ढेर से जुड़ा है। आवेदक अजय लाल मलिक की याच...