नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने कुख्यात गैंगस्टर काला जठेड़ी गिरोह से जुड़े हथियार सप्लायर समेत छह बदमाशों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से पुलिस ने अवैध हथियार और गोला-बारूद बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में रोहित उर्फ बच्ची,सतनारायण, राज राहुल,रविंदर उर्फ ढिल्लू, साहिल और सहदेव उर्फ देव शामिल हैं। यह गिरोह दिल्ली-एनसीआर में हथियारों की सप्लाई करता था। पुलिस इनसे पूछताछ कर पूरे नेटवर्क को खंगाल रही है। क्राइम ब्रांच ने बताया कि दिल्ली-एनसीआर में सक्रिय कुख्यात गैंगस्टरों व हथियार तस्करों के खिलाफ अभियान चला रखा है। इस अभियान के तहत ही उनकी टीम को दिल्ली में अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले सहदेव उर्फ देव के बारे में जानकारी मिली तो उसे प्रताप विहार से पकड़ा गया। उसके कब्ज...