नई दिल्ली, नवम्बर 30 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। सफदरजंग अस्पताल के रेजिडेंट डॉक्टर्स एसोसिएशन (आरडीए) ने अस्पताल प्रशासन को एक शिकायत पत्र देकर कार्डियक सर्जरी के विभागाध्यक्ष के खिलाफ एक रेजिडेंट डॉक्टर के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया है। आरडीए ने घटना पर सख्त नाराजगी जताते हुए विभागाध्यक्ष के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। साथ ही कार्डियक सर्जरी के ऑपरेशन थियेटर और आईसीयू में ड्यूटी करने से बहिष्कार कर दिया है। आरडीए का कहना है कि जब तक कार्रवाई नहीं होती है तब तक वे कार्डियक ओटी व आईसीयू में ड्यूटी नहीं करेंगे। आरडीए ने कहा कहा है कि कार्डियक सर्जरी के विभागाध्यक्ष ने एनेस्थीसिया के एक वरिष्ठ रेजिडेंट डॉक्टर के खिलाफ हिंसा की। आरडीए ने इस मामले में विभागाध्यक्ष को हटाने और जांच समिति गठित कर मामले की जांच कराने की मांग ह...