नई दिल्ली, अक्टूबर 18 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। शाहदरा इलाके में एक कपड़ा कारोबारी से पांच लाख रुपये की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने रंगदारी नहीं मिलने पर जान से मारने व कारोबार न करने देने की धमकी दी है। पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को मुख्य आरोपी मुन्नवर समेत तीन के खिलाफ मामला दर्ज करके आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। पीड़ित का आरोप है कि मुन्नवर ने उसे धमकाते हुए यह भी बताया कि उसने चार साल पहले भी रंगदारी न मिलने पर मार्केट में गोली चलाई थी। पुलिस के मुताबिक, शाहदरा थाना क्षेत्र के वेस्ट रोहताश नगर में गली संख्या सात स्थित एक कपड़े की दुकान पर 10 अक्तूबर की शाम करीब 6 बजे तीनों बदमाश पहुंचे। पीड़ित व्यापारी प्रिंस चावला ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि उन युवकों ने उसे बाहर बुलाकर कहा कि मुन्नवर ...