नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली पुलिस ने कारोबारी समीर मोदी के खिलाफ कथित दुष्कर्म मामले में आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। यह आरोपपत्र साकेत जिला अदालत में दायर किया गया है। पुलिस ने इस संबंध में दिल्ली उच्च न्यायालय को जानकारी दी है। वर्तमान में समीर जमानत पर हैं। उन्होंने अपने खिलाफ दर्ज प्राथमिकी को रद्द करने के लिए याचिका दायर की हुई है। अदालत समीर की उस याचिका पर सुनवाई कर रही थी, जिसमें उन्होंने छह नवंबर को पारित आदेश में संशोधन की मांग की थी। न्यायमूर्ति नरूला ने आदेश में उल्लेख किया कि याचिकाकर्ता की शिकायत यह है कि जांच अधिकारी ने उनके द्वारा दिए गए दस्तावेजों पर विचार किए बिना ही आरोपपत्र दाखिल कर दिया है। 25 सितंबर को मिली थी जमानत समीर की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता विक्रम शर्मा और अधिवक्ता सिद्धार्थ यादव ...