नई दिल्ली, सितम्बर 28 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने करोलबाग में नकली ऑटोमोबाइल पार्ट्स के एक बड़े कारोबार का खुलासा किया है। इस संबंध में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। साथ ही इनके ठिकानों पर छापेमारी कर करीब 90 लाख रुपये के नकली ऑटोमोबाइल पार्ट्स बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में करोलबाग निवासी पोलाराम और सुरेश कुमार शामिल हैं। आरोपी पोला राम पहले बंगालुरु में एक ऑटोमोबाइल की दुकान में काम करता था। वर्ष-2015 में वह दिल्ली आया और दुकानों को ऑटोमोबाइल पार्ट्स सप्लाई करने लगा। दो साल पहले उसने अपने भाई बाला राम के साथ मिलकर बवाना औद्योगिक क्षेत्र में एक मकान खरीदा और प्लास्टिक पार्ट्स बनाने की एक फैक्टरी किराए पर ली। जब उसे घाटा होने लगा तो उसने नकली होंडा पार्ट्स बनाना शुरू कर दिया। छह-सा...