नई दिल्ली, सितम्बर 27 -- नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। दक्षिणी दिल्ली साइबर पुलिस ने खुद को एयरफोर्स अधिकारी बताकर ठगने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान अलवर राजस्थान निवासी 20 वर्षीय तस्लीम खान के रूप में हुई है। आरोपी के कब्जे से दो मोबाइल फोन बरामद हुए हैं। व्हाट्सऐप चैट की जांच में शुक्रवार को सामने आया कि आरोपी अब तक सात लोगों को इसी तरीके से ठग चुका है। पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान ने बताया कि साइबर सेल में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराई थी। उसने बताया कि कुछ समय पहले वह सोशल मीडिया पर पुराना घरेलू सामान देख रही थी। इस दौरान उसे एक विज्ञापन मिला। बात करने पर कॉलर ने खुद को एयरफोर्स का अधिकारी बताया और अपना आई कार्ड, लेटरहेड पर फर्जी इनवॉयस व अन्य कागजात भी भेजे। इसके बाद आरोपी ने टोकन फीस व अन्य औपचारिकताओं के नाम पर ...