नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स से नर्सिंग में स्नातकोत्तर की पढ़ाई कर रहे छात्र-छात्राओं के लिए अच्छी खबर है। उन्हें भी नर्सिंग स्नातकोत्तर की पढ़ाई के दौरान हर महीने 15 हजार रुपये वजीफा मिलेगा। एम्स की गवर्निंग बॉडी (जीबी) से स्वीकृति मिलने के उपरांत संस्थान के रजिस्ट्रार ने चार दिसंबर को एक आदेश जारी कर दिया है। बता दें कि, एमबीबीएस की पढ़ाई के बाद मेडिकल स्नातकोत्तर में दाखिला लेने वाले छात्रों को नामांकन के साथ ही जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर पद मिल जाता है। इसलिए वे पढ़ाई के साथ-साथ मरीजों का इलाज भी करते हैं और उन्हें अच्छा वेतन भी मिलता है। बताया जा रहा है कि कई नए एम्स में नर्सिंग स्नातकोत्तर के छात्रों को भी वजीफा दिए जाने का प्रावधान है, लेकिन दिल्ली एम्स में ऐसी कोई व्यवस्था नहीं थी। इसके मद्देनजर दिल्ली मे...