नई दिल्ली, अक्टूबर 16 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। एम्स में महिला नर्सिंग अधिकारी के साथ दुर्व्यवहार और प्रताड़ित किए जाने के आरोप में हटाए गए डॉ. एके बिसोई का मामला तूल पकड़ने लगा है। अब इस मसले पर एम्स फैकल्टी एसोसिएशन (एफएआईएमएस) ने कड़ा रुख अख्तियार करते हुए 24 घंटे में कार्रवाई को वापस लेने की मांग की है। डॉ. बिसोई कार्डियोथोरेसिक एवं वैस्कुलर सर्जरी (सीटीवीएस) के विभागाध्यक्ष थे। एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर मांगे नहीं मानी गई तो एक दिन के लिए सभी सामूहिक अवकाश पर चले जाएंगे। इसके साथ ही नर्सिंग यूनियन के पदाधिकारियों के खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की मांग की गई है। इससे फैकल्टी एसोसिएशन व नर्सिंग यूनियन आमने-सामने आ गए हैं। नर्सिंग यूनियन ने एम्स निदेशक और प्रधानमंत्री कार्यालय को शिकायत देकर सीटीवीएस के विभागाध्यक्ष पर एक महिल...