नई दिल्ली, अक्टूबर 4 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। विश्व मानसिक स्वास्थ्य जागरूकता सप्ताह के मद्देनजर एम्स के डॉक्टर शनिवार से दस अक्तूबर तक सुबह 11 से दोपहर 12 बजे के बीच सीबीएसई स्कूलों के छात्रों, अभिभावकों और शिक्षकों को मानसिक स्वास्थ्य का पाठ पढ़ाएंगे। शनिवार को पहले दिन एम्स के निदेशक डॉ. एम श्रीनिवास ने स्वास्थ्य, पोषण व भावनात्मक स्वास्थ्य विषय पर छात्रों को जानकारी दी। सीबीएसई ने एक सप्ताह तक चलने वाले इस वर्चुअल मानसिक स्वास्थ्य श्रृंखला का कार्यक्रम तय कर सभी स्कूलों को इससे जुड़ने का निर्देश जारी किया है। प्रतिदिन एक हजार छात्र, अभिभावक, शिक्षक व स्कूलों के काउंसलर इससे जुड़ पाएंगे। इसलिए पहले जल्दी लॉगिंग करने वाले लोग ही इससे जुड़ पाएंगे। इस कार्यक्रम के दूसरे दिन पांच अक्तूबर को सीबीएसई के सचिव हिमांशु गुप्ता तनाव से बचन...