नई दिल्ली, दिसम्बर 6 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। नई दिल्ली नगर पालिका परिषद द्वारा शनिवार दिन में एनडीएमसी कन्वेंशन सेंटर में शिकायत निवारण सुविधा शिविर का आयोजन किया गया। इस दौरान एनडीएमसी की अलग-अलग सेवाओं से संबंधित 64 शिकायतें प्राप्त की गईं। परिषद के मुताबिक, निवासियों की अधिकांश शिकायतें कार्मिक, सिविल इंजीनियरिंग, बागवानी, सार्वजनिक स्वास्थ्य, प्रवर्तन, वाणिज्यिक, कर और संपदा विभागों से संबंधित रहीं। इसके अलावा, सैकड़ों स्थानीय निवासियों ने शिविर में पहुंचकर नागरिक सेवाओं के बारे में जानकारी प्राप्त की। शिकायतों के शीघ्र समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों ने चर्चा की। शिविर में परिषद के 30 विभागों के सौ से ज्यादा अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...