नई दिल्ली, अक्टूबर 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दीपावली और छठ के मौके पर अपने घर जाने के लिए रविवार को लाखों लोगों ने रेलवे स्टेशन से सफर किया। दिल्ली के दोनों प्रमुख स्टेशनों नई दिल्ली एवं आनंद विहार पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिली। रेलवे अधिकारियों का मानना है कि रविवार को एक लाख से ज्यादा लोगों ने अनारक्षित टिकट पर सफर किया। वहीं, प्रतिदिन चलने वाली गाड़ियों से भी लाखों लोगों ने पूर्व दिशा की तरफ अलग-अलग स्टेशनों के लिए सफर किया। सोमवार को दीपावली पर भीड़ कम रहेगी, लेकिन मंगलवार से एक बार फिर छठ पर्व के लिए जाने वाले यात्रियों की भारी भीड़ स्टेशनों पर उमड़ने का अनुमान है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की संख्या को ध्यान में रखते हुए इस वर्ष लगभग 40 फीसदी ज्यादा विशेष रेलगाड़ियां चलाई गई हैं। इनके माध्यम से अकेले उत्तर...