नई दिल्ली, दिसम्बर 2 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस की विभिन्न टीमों ने एक माह के भीतर 84 लापता लोगों को ढूंढ निकाला है। 'ऑपरेशन मिलाप' के तहत ढूंढे गए लोगों में 30 नाबालिग बच्चे शामिल हैं। ज्ञात हो कि दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली जिला पुलिस इस वर्ष अब तक 1201 लापता लोगों की तलाश कर चुकी है। इसमें 399 नाबालिग शामिल हैं। पुलिस उपायुक्त अमित गोयल ने बताया कि गुमशुदगी की सूचना मिलते ही संबंधित थाने की टीमें सक्रिय हो गईं। पुलिस टीम ने सीसीटीवी कैमरे खंगाले। इसके अलावा बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, ऑटो-ई-रिक्शा स्टैंड पर फोटो दिखाकर पहचान करवाई गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...