नई दिल्ली, नवम्बर 29 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली विश्वविद्यालय के आर्यभट्ट कॉलेज में अब यदि किसी छात्र ने बिना अनुमति के वीडियो बनाया तो उस पर कार्रवाई हो सकती है। कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो.मनोज सिन्हा ने बताया कि कुछ छात्र बिना किसी की अनुमति के शिक्षक और छात्र छात्राओं का वीडियो बनाकर उसे सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं। इसपर अनेकों लोग टिप्पणी कर रहे हैं। इसकी शिकायत मिलने के बाद यह निर्णय लिया गया है। कॉलेज प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस तरह की गतिविधि को अनुशासनहीनता माना जाएगा और दोषी पाए जाने पर संबंधित छात्र के खिलाफ सख्त प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी। प्रो. सिन्हा के अनुसार, कैंपस एक सुरक्षित और अनुशासित शैक्षणिक वातावरण है, जहां सभी छात्रों और कर्मचारियों की गोपनीयता का सम्मान किया जाना आवश्यक है। बिना पूछे वीडियो बनाना निजता...