नई दिल्ली, दिसम्बर 27 -- नई दिल्ली, वरिष्ठ संवाददाता। राजधानी में पीजीटी, टीजीटी व पीआरटी शिक्षक अभ्यर्थी आयु सीमा बहाली की मांग को लेकर शनिवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय में नेताओं से मिले। भाजपा नेताओं ने उन्हें जल्द आयु सीमा की बहाली करने का आश्वासन दिया है। इससे पहले आईटीओ से लेकर भाजपा कार्यालय तक पुलिस द्वारा बैरिकेडिंग की गई थी। ऐसे में अभ्यर्थी मार्च नहीं निकाल पाए। अभ्यर्थियों ने कहा कि वह सरकार का विरोध नहीं कर रहे हैं, बल्कि जवाबदेही, पारदर्शिता और न्याय की मांग कर रहे हैं। शिक्षक अभ्यर्थियों ने बताया कि जारी की गई परीक्षा तिथियों को रद्द करने का आश्वासन दिया गया है। साथ ही, 1980 के दशक से महिलाओं को दी जा रही 10 वर्ष की आयु-छूट को यथावत बनाए रखा जाएगा। अभ्यर्थियों ने कहा कि वह सब एक वर्ष से शिक्षक अभ्यर्थी आयु सीमा बहाली की मांग...